त्यौहार पर रेल यात्रियों को सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, किया ये बड़ा परिवर्तन


नई दिल्ली, त्योहार पर सरकार ने रेल यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है।इसके लिये उसने कुछ नियम बदल दिये हैं. रेलमंत्री पीयूष गोयल ने यह घोषणा की है.त्यौहार पर रेल यात्रियों के लिए सरकार का तोहफा: रेलवे ने फ्लेक्सी फेयर के मूल को अधिकतम 1.5 गुना से घटाकर 1.4 गुना करने का फैसला किया है, साथ ही 50% से कम बुकिंग होने वाली ट्रेनों पर फ्लेक्सी फेयर को पूरी तरह से हटा दिया जाएगा।
पीयूष गोयल ने कहा कि यह फैसला रेलवे और यात्रियों दोनों के लिए फायदेमंद है. उन्होंने कहा कि इससे यात्रियों पर किराये का बोझ कम होगा तो दूसरी तरफ डिमांड बढ़ने से रेलवे को भी फायदा होगा.सरदार पटेल की ‘स्टैच्यू आॅफ यूनिटी‘ पर अखिलेश यादव ने कही ये बात
मायावती ने क्यों कहा कि बहुजन समाज से माफी मांगें बीजेपी और आरएसएस ?