Breaking News

यूपी में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, मौसम विभाग ने दी फिर चेतावनी

इस वर्षा के कारण जनजीवन अस्त—व्यस्त हो गया। जगह—जगह जलभराव के कारण यातायात व्यवस्था चरमरा गयी।
भारी बारिश की वजह से राजधानी लखनऊ तथा आसपास के कई जिलों में स्कूल शनिवार को भी बंद रहे।
इस बीच, आजमगढ़ और मिर्जापुर जिलों में शनिवार को बारिश के बीच कच्चे मकान ढहने की घटनाओं में छह लोगों की
मौत हो गयी।
वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रतापगढ़ में बारिश के कारण हुए हादसों में 10 तथा बाराबंकी में चार लोगों के मरने की
खबर है।

ये लोग नही कर पाएगे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सफर….

मिर्जापुर से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक शहर के घंटाघर इलाके में तड़के बारिश के बीच सतीश कुमार नामक व्यक्ति का
कच्चा मकान ढह गया और इस हादसे में सतीश (60), उनकी पत्नी माधुरी देवी (58) और बेटा किशन कुमार (24) मलबे
में दब गए।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मलबे से तीनों को बाहर निकलवाया और अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों
ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
आजमगढ़ में मूसलाधार बारिश से शनिवार को कच्चा मकान ढहने की घटनाओं में मां—बेटे समेत तीन लोगों की मलबे में
दबकर मौत हो गयी।

सपा सांसद आजम खान का पता बताने वाले को मिलेगा ये 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक लालगंज तहसील के रामपुर बढ़ौना गांव में अलसुबह तेज बारिश के दौरान एक कच्चा मकान
अचानक ढह गया, जिसके मलबे में दबने से शीला (37) और उसके 14 वर्षीय पुत्र लकी की मौत हो गयी।
ग्रामीणों की मदद से दोनों शव मलबे से बाहर निकाले गये।
वहीं, बुढ़नुपर तहसील के अहिरौला कस्बे में कच्चा मकान गिरने से मलबे में दबकर किसान रामदरश (48) की मौत हो
गयी।
जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार के आदेश पर दैवीय आपदा में मृतकों के परिजन को चार—चार लाख रूपये मुआवजा दिया जायेगा।

बस चालक का कटा चालान,क्योकि उसने नहीं पहना था 

बलिया के गड़वार थाना क्षेत्र के रतसर कलां ग्राम पंचायत के भटवलिया में आज तड़के कच्चे मकान की दीवार ढहने से
गुड़िया (11) की मौत हो गयी।
वहीं, बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के खेवसर गांव में भी हुए ऐसे ही हादसे में दीपू (11) नामक लड़के की मृत्यु हो गयी।