राजा भैया के पिता को पुलिस ने किया नजरबंद,जानिए क्यों…
September 21, 2018
प्रतापगढ़, बाहुबली विधायक राजा भैया के पिता को पुलिस ने नजरबंद कर दिया है. प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक राजा भैया के पिता उदय प्रताप को जिला प्रशासन ने आज नजरबंद कर दिया है.
मोहर्रम पर हनुमान मंदिर में भंडारा कराने का ऐलान कर कुंडा में यूपी सरकार के बाहुबली मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता उदय प्रताप ने बवाल खड़ा कर दिया है। क्षेत्र में तनाव बढ़ता देख यूपी पुलिस ने उदय प्रताप सिंह के साथ उनके 12 समर्थकों को घर में नजरबंद कर दिया है पिछले दो वर्षों से जिला प्रशासन ने मंदिर पर भंडारा करने से रोक लगा रखी है.
जिलाधिकारी शम्भू कुमार का कहना है कि मोहर्रम के दिन शेखपुर गांव में भन्डारे का आयोजन होता है, लेकिन पिछले दो वर्षों से जिला प्रशासन ने मोहर्रम के दिन भन्डारे के आयोजन को प्रतिबंधित लगा रखा है, इसलिए प्रशासन इस बार भी मोहर्रम के दिन भन्डारे के आयोजन की अनुमति नहीं दी है.
बता दें, मोहर्रम के दिन एक बंदर की पुण्यतिथि पर राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह भंडारा करते थे. इसी मंदिर के करीब से मोहर्रम के दिन ताजिया निकाला जाता है. उदय प्रताप शेखपुर गांव में रहते हैं. इससे पहले जिला प्रशासन ने राजा भैया के पिता को भंडारे की अनुमति नहीं दी थी. जिससे एक बार फिर राजा उदय प्रताप सिंह और जिला प्रशासन एक दूसरे के आमन-सामने आ गए थे.