चेन्नई-दिल्ली के बीच राजधानी विशेष ट्रेनें चलेंगी

चेन्नई, दक्षिणी रेलवे ने नयी दिल्ली और चेन्नई के बीच दोनों ओर से राजधानी सुपर फास्ट विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की मंगलवार को घोषणा की।

बुधवार से इस ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा। बुधवार और शुक्रवार को शाम चार बजे यह ट्रेन दिल्ली से रवाना होगी तथा अगले दिन 0840 बजे डा. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन शुक्रवार और रविवार को चेन्नई से 0635 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन 1030 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक इस ट्रेन में एक एसी फर्स्ट क्लास, पांच एसी सेकंड क्लास, 11 थर्ड एसी कोच और दो जेनरेटर कार कम ब्रेक वान रहेंगे। इस ट्रेन में ऑनलाइन आरक्षण शुरू हो चुके हैं। गौरतलब है कि रेल मंत्रालय ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और गृह मंत्रालय से परामर्श के बाद मंगलवार से आंशिक ट्रेन सेवाओं को चरण बद्ध तरीके से शुरू करने का फैसला किया है।

ये ट्रेन सेवायें विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी लोगों एवं मजदूरों को उनके गंतव्यों तक पहुंचाने के लिए शुरू की गयी श्रमिक विशेष ट्रेनों के अतिरिक्त शुरू की गयी हैं। श्रमिक ट्रेनों का परिचालन जारी रहेगा। सभी मेल / एक्सप्रेस, यात्री और उपनगरीय सेवाओं सहित अन्य नियमित यात्री सेवाएं अगले आदेश तक रद्द रहेंगी।

Related Articles

Back to top button