वकील राजीव धवन के खिलाफ कार्यवाही को लेकर, चीफ जस्टिस के समक्ष याचिका दायर
October 17, 2019
नयी दिल्ली, प्रख्यात वकील राजीव धवन के खिलाफ कार्यवाही को लेकर, चीफ जस्टिस के समक्ष याचिका दायर की गई है।
एक हिंदू पुजारी ने प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई के समक्ष पत्र याचिका दायर कर प्रख्यात वकील राजीव धवन की वरिष्ठ वकील की पदवी को वापस लेने की मांग की।
अयोध्या भूमि विवाद मामले की उच्चतम न्यायालय में बुधवार को सुनवाई के दौरान भगवान राम की जन्मभूमि का नक्शा धवन द्वारा कथित तौर पर फाड़ने के लिए उन्होंने यह मांग की।
हिंदू पुजारी अजय गौतम ने सीजेआई को लिखे पत्र में धवन के कृत्य को ‘‘आक्रामक’’ और ‘‘अवैध’’ करार दिया जो राम जन्मभूमि- बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में मुस्लिम पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने वकील के तौर पर उनका लाइसेंस भी रद्द करने की मांग की।
पत्र याचिका में कहा गया है, ‘‘16 अक्टूबर 2019 को उपरोक्त आरेापी ने पवित्र नक्शे को फाड़ दिया… न्यायिक कार्यवाही के दौरान न्यायाधीश के समक्ष… उक्त अवैध और आक्रामक कृत्य की खबर मीडिया के सभी स्रोतों द्वारा पूरी दुनिया में प्रकाशित हुई।’’
इसमें कहा गया है कि धवन के कृत्य ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया। इससे पहले अखिल भारतीय हिंदू महासभा (एआईएचएम) के एक धड़े ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया को पत्र लिखकर वरिष्ठ वकील के नक्शा फाड़ने के ‘‘अति अनैतिक कृत्य’’ के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
एआईएचएम का प्रतिनिधित्व कर रहे वरीय वकील विकास सिंह द्वारा मुहैया कराए गए नक्शे को धवन ने बुधवार को अदालत कक्ष में फाड़कर सनसनी फैला दी थी।