पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर, प्रियंका व राहुल ने एसे किया याद
May 21, 2019
नयी दिल्ली, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 28वीं पुण्य तिथि पर, आज उन्हें याद करते हुए उनके पुत्र और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पुत्री व पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने पिता को याद किया।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि उनके पिता तथा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने उन्हें नफरत नहीं करने की सीख दी है और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने पिता के साथ अपने बचपन की फोटो पोस्ट कर उन्हें हीरो बताया है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया मेरे पिता सज्जन, दयालुृ , स्नेही और बहुत सहृदय इंसान थे। उन्होंने मुझे प्यार करना और सभी का सम्मान करना सिखाया। उनकी सीख थी कि किसी से नफरत मत करो।
वहीं, प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने पिता को 28वीं पुण्य तिथि पर आज उन्हें याद करते हुए लिखा कि वह हमेशा उनके हीरो बने रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीटर पर अपने बचपन की एक ब्लैक एंड ह्वाइट फोटो भी पोस्ट की है जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री के बगल में खड़ी हैं।फोटो के साथ ही उन्होंने हरिवंश राय बच्चन की अग्निपथ कविता की कुछ पंक्तियां लिखीं हैं।