Breaking News

राजकोट मंडल को सोलर पैनल से 10.54 लाख रुपये की बचत

राजकोट, पश्चिम रेलवे में गुजरात के राजकोट मंडल ने सोलर पैनल से एक साल में करीब 10.54 लाख रुपये राजस्व की बचत की है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अभिनव जेफ ने रविवार को बताया कि राजकोट स्टेशन पर स्थापित किए गये 164.8 केडब्ल्यूपी क्षमता के रूफटॉप सोलर पैनल का पर्यावरण को सुदृढ़ बनाने के लिए सकारात्मक कदम है जिसमें परंपरागत संसाधनों के स्थान पर पर्यावरण अनुकूल स्त्रोत का अधिकाधिक उपयोग किया जा रहा है।

इसी क्रम में मंडल के आठ स्टेशनों राजकोट, ओखा, जामनगर, लाखामांचि, चमारज, मोडपुर, लाखाबावल व पिपली पर रूफटॉप सोलर पैनल स्थापित किए हैं। इन सोलर पैनेल से वर्ष 2019-20 के दौरान कुल 144841 केडब्ल्यूएच यूनिट का उत्पादन किया गया जिससे राजकोट मंडल ने एक साल में करीब 10.54 लाख रु राजस्व की बचत की है।

वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर अर्जुन श्रोफ ने बताया कि हरित ऊर्जा (ग्रीन एनर्जी) की पहल के अंतर्गत राजकोट स्टेशन में 164.8 केडब्ल्यूपी, ओखा में 85 केडब्ल्यूपी, जामनगर में 10 केडब्ल्यूपी, लाखामांचि में 1.5 केडब्ल्यूपी, चमारज व मोडपुर में 1 केडब्ल्यूपी, लाखाबावल व पिपली में 7.5 केडब्ल्यूपी क्षमता वाले सोलर प्लांट लगाए हैं। इसके अतिरिक्त राजकोट डीआरएम ऑफिस परिसर में 10 केडब्ल्यूपी व 18.9 केडब्ल्यूपी के तथा राजकोट रेलवे अस्पताल में 14.8 केडब्ल्यूपी क्षमता वाले सोलर प्लांट लगाए हैं।