राजनाथ सिंह और मायावती ने वोट डालने के बाद, दिया ये बयान

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में खराबी के बीच राजधानी लखनऊ में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मतदान किया।

राजनाथ सिंह ने वोट डालने के बाद दावा किया बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलने जा रहा है। वहीं, लखनऊ में मतदान करके बीएसपी प्रमुख मायावती ने मतदाताओं से वोट डालने की अपील की।

उत्तरप्रदेश में 14 सीटों पर बड़े राजनीतिक हस्तियों के बीच चुनावी टक्कर है जिनमें केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल हैं।

भाजपा ने 2014 में इनमें से 12 सीटों पर जीत हासिल की थी और कांग्रेस ने रायबरेली और अमेठी सीटों पर कब्जा बरकरार रखा था। पूरे राज्य में 80 सीटों में से केवल इन्हीं दो सीटों पर कांग्रेस को फतह मिली थी।

राजधानी लखनऊ, रायबरेली, अमेठी और अन्य स्थानों पर अधिकारियों को सुबह के समय खराब पड़ी ईवीएम और वीवीपैट को बदलने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी जिससे कई केन्द्रो पर मतदान देरी से शुरू हुआ।

अकेले लखनऊ में 25 से अधिक ईवीएम और वीवीपैट को बदला गया, जिसके कारण करीब एक घंटे तक मतदान बाधित रहा ।

लोकसभा के पांचवें चरण में सात राज्यों में 51 सीटों के लिए सोमवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और स्मृति ईरानी सहित 674 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करीब नौ करोड़ मतदाता करेंगे।

सत्तारूढ़ भाजपा और सहयोगियों दलों के लिए काफी कुछ दांव पर है क्योंकि 2014 के चुनावों में उन्होंने 51 में से 40 सीटों पर जीत दर्ज की थी। दो सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी जबकि शेष पर अन्य विपक्षी दलों ने जीत हासिल की।

उत्तरप्रदेश में 14 सीटों, राजस्थान में 12 सीटों, पश्चिम बंगाल और मध्यप्रदेश में सात-सात सीटों पर मतदान हो रहा है। जबकि बिहार में पांच और झारखंड में चार सीटों के लिए मतदान जारी है। जम्मू-कश्मीर के लद्दाख सीट और अनंतनाग सीट के लिए पुलवामा और शोपियां जिलों में मतदान चल रहा है।

चुनाव आयोग ने 94 हजार मतदान केंद्रों का निर्माण किया है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। पांचवें और सबसे छोटे चरण में 8.75 करोड़ मतदाता 674 उम्मीदवारों का राजनीतिक भविष्य तय करेंगे। इस चरण के साथ ही 424 सीटों पर चुनाव खत्म हो जाएंगे और शेष 118 सीटों पर 12 मई और 19 मई को चुनाव होंगे।

Related Articles

Back to top button