मुंबई, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने पुणे के कोथरूड विधान सभा चुनाव क्षेत्र में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के दौरान लोगों से स्थानीय नेताओं को जिताने और बाहर से आकर चुनाव लड़ने वालों को हराने की अपील की।
भारतीय जनता पार्टी के नेता चंद्रकांत पाटिल कोल्हापुर के निवासी हैं और वे कोथरूड विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। श्री पाटिल का यहां से चुनाव लड़ने के संबंध में कहा जा रहा है कि श्री पाटिल की उम्र कोल्हापुर में बीत गयी लेकिन वह चुनाव यहां से लड़ रहे हैं। जरूरत पड़ने पर स्थानीय जनता उन्हें कहां खोजेगी।
श्री ठाकरे ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने कल मुंबई में कहा था कि मंदी की शुरूआत हो गयी है। उन्होंने मंदी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नोटबंदी के निर्णय को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि नोट बंद करने के बाद कई कारखाने बंद हो गये और लोगों की नौकरियां चली गयी।
श्री ठाकरे ने कहा कि सत्ता पक्ष वाले अनुच्छेद 370 के हटाये जाने की जिक्र करते हैं। हम भी मानते हैं कि यह एक अच्छा कदम है लेकिन महाराष्ट्र की जनता की समस्या को सुलझाने के लिए सरकार क्या प्रयास कर रही है। उन्होने कहा कि मैं जनता से सशक्त विपक्ष के लिए मतदान करने की अपील करता हूँ ताकि हम सरकार से काम करवा सकें।