Breaking News

रामगोपाल यादव ने राज्यसभा में उठायी, राज्यों को समान प्रतिनिधित्व देने की मांग

नयी दिल्ली,  राज्यसभा में सभी राज्यों को समान प्रतिनिधित्व देने की मांग करते हुए  कहा गया कि सदन की प्रासंगिकता बनाये रखने के लिए इसके सदस्यों को कामकाज के प्रति सक्रिय तथा और गंभीर होना होगा।

राज्यसभा के 250वें सत्र के अवसर पर सदन में  भारतीय शासन व्यवस्था में राज्यसभा की भूमिका और सुधारों की आवश्यकता पर विशेष चर्चा में भाग लेते हुए समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव ने कहा कि राज्यसभा का काम लोकसभा में किये गये कार्यों का अनुमोदन करना नहीं बल्कि उसमें जनहित और राष्ट्रहित के अनुरुप सुधार करना है।

उन्होेंने ब्रिटेन की संसद के कामकाज की प्रक्रिया और विकास का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्यसभा का कामकाज किसी भी कानून या विधान पर विस्तृत चर्चा करना और उसमें सुधार करना है। यदि कुछ गलत है तो उसे रोकना भी राज्यसभा की जिम्मेदारी है।

राम गोपाल यादव ने कहा कि राज्यसभा का गठन जनसंख्या के आधार पर नहीं बल्कि राज्यों के प्रतिनिधित्व से होना चाहिए।

प्रत्येक राज्य काे समान प्रतिनिधित्व देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे राज्यों के हितों का संरक्षण करने में मदद मिलेगी और संघीय ढांचा मजबूत होगा।

उन्होेंने कहा कि राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल छह वर्ष का होता है और दो तिहाई सदस्य प्रत्येक दो वर्ष में बदल जाते हैं इसलिए प्रत्येक राज्य से कम से कम छह सदस्य होने चाहिए।

उन्हाेंने कहा कि ब्रिटेन की हाउस ऑफ लार्ड्स की तर्ज पर राज्यसभा का गठन किया गया है। उन्होेंने तंज करते हुए कहाकि इसके सदस्य भी लार्ड्स हो गये हैं। वे सदन के कामकाज में सक्रियता से भाग नहीं लेते हैं। उन्हें चुनाव नहीं लड़ना है और वोट नहीं मांगना है, इसलिए वे कामकाज में रुचि नहीं लेते हैं।

इससे राज्यसभा के अधिकार भी कमजोर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्यसभा की प्रासंगिकता बनाये रखने के लिए सदस्यों को सक्रियता से कामकाज में भाग लेना होगा और जनता के मुद्दों के प्रति गंभीर होना होगा।