लखनऊ, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक को उनके कृतित्व पर बधाईयां मिलीं हैं। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से चरैवेति!चरैवेति!! सलाहकार समिति के सदस्यों ने मुलाकात कर उन्हे पुस्तक के 11 भाषाओं में प्रकाशन पर बधाई दी।
समिति के अध्यक्ष डा अम्मार रिज़वी एवं सदस्यों ने राजभवन में राज्यपाल नाईक से मुलाकात की और पुस्तक के मराठी, हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, गुजराती, संस्कृत, सिंधी, अरबी, फारसी, जर्मन एवं असमिया भाषा तथा ब्रेल लिपि में हिन्दी, अंग्रेजी एवं मराठी के प्रकाशित होने पर बधाई दी।
इस अवसर पर डा रिज़वी के अलावा प्रो शारिब रूदौलवी, प्रो सुरेन्द्र प्रताप सिंह कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय, प्रो माहरूख मिर्जा कुलपति ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फारसी विश्वविद्यालय, प्रो आरिफ अय्यूबीए डा हारून रिज़वी, श्री प्रदीप कपूर,श्री वकार रिज़वी संपादक अवधनामा गु्रप, श्री तारिक कमर, डा अजय सिंह, श्री अम्मार नगरामी व अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।