नई दिल्ली, कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 21 दिनों के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। जिसमें लोगों को घर से बाहर निकलने पर पाबंदी है। इस बीच सरकार ने दूरदर्शन पर प्रचलित सीरियल रामायण को दोबारा प्रसारित किया है। जिससे घर बैठे लोगों को घर पर बोरियत महसूस न हो। अब इसी ‘रामायण’ सीरियल ने दोबारा दर्शकों के दिल में खास जगह बना ली है। रामानंद सागर की ‘रामायण’ने टीआरपी के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है।
आपको बता दे इस समय हर दिन हर किसी के घर में सुबह 9:00 बजे और रात 9:00 बजे रामानंद सागर की ‘रामायण’नजर आती है। इस सीरियल की टक्कर में अभी कोई भी शो नहीं है। यहां तक कि साल 2015 से लेकर अब तक जनरल एंटरटेनमेंट कैटगरी के मामले में यह बेस्ट सीरियल बना गया है। इस बात की जानकारी प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने ट्विटर के माध्यम से दी है। उन्होंने बताया, ‘मुझे यह बताते हुए काफी मजा आ रहा है कि दूरदर्शन पर प्रसारित हो रहा शो ‘रामायण’ 2015 से अब तक का सबसे अधिक टीआरपी जनरेट करने वाला हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट शो बन गया है।’
इस सीरियल की लोकप्रियता से प्रभावित हो कर ‘रामायण’ नाम से ही दंगल फेम डायरेक्टर नितेश तिवारी प्रोड्यूसर मधु मंतेना के साथ मिलकर एक फिल्म बनाने वाले हैं। इसमें नितेश बतौर डायरेक्टर होंगे।खुद नितेश ने एक न्यूज एजेंसी से इस बड़े प्रोजेक्ट की डिटेल्स शेयर की है।
उन्होंने जानकारी दी कि हमारे इस बड़े प्रोजेक्ट ‘रामायण’के बारे में सबसे पहले तो मैं बात करता हूं इसकी लागत की। इसका कुल बजट 400 करोड़ से ज्यादा रहेगा। इसमें वीएफएक्स और विजुअल इफेक्ट बहुत ही खास होने हैं तो इसके लिए हमारा काफी खर्चा होगा। रामायण के कई वर्जन हैं। कइयों में रावण को निरे पापी के तौर पर दर्शाया गया है, तो कई बार सीता के नजरिए से अलग तरह की कहानी है। हमने अब तक 300 से भी ज्यादा वर्जंस पर रिसर्च किया है। फाइनली हमारी वाल्मीकि रामायण रहने वाली है। हां, रामायण के बाकी वर्जन में भी ढेर सारी ग्रेट चीजें हैं। उन्हें भी हम इनकॉरपोरेट कर रहे हैं। लेकिन यह है कि इस प्रोजेक्ट में वाल्मीकि रामायण से ज्यादा डेविएशन नहीं होगा।
‘रामायण’ एक मैजिकल गाथा है। इसमें आकार बदलने वाले राक्षस हैं। ऐसे तीर बाण हैं, जो शेप बदलते हैं। श्राप की भी अपनी एक शक्ल है। इन सबको देखते हुए हमारी यह फिल्म विजुअली बड़ी सक्सेस साबित होगी। इसमें वीएफएक्स और विजुअल इफेक्ट स्पेशल देना होगा तो इस पर खूब खर्चा होगा। इसकी शूटिंग साल के दूसरे हाफ से शुरू होनी थी पर मौजूदा हालात को देखते हुए इसमें देरी होना संभव है। एक रिपोर्ट के अनुसार रामायण फ़िल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण को राम-सीता के किरदार ऑफर किया गया हैं।
आभा यादव