एस.एच.ओ.आर (सेक्शुअल हरासमेंट ऑनलाइन रिड्रेसल) ऐप्प को शुक्रवार को जारी किया गया। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा, डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एसएचओआरएपीपी डॉट इन से इसकी वेबसाइट पर भी जाया सकता है।
अधिकारियों ने बताया कि इस ऐप्प का इस्तेमाल कर असंगठित क्षेत्र में काम करने वाली महिलाएं भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं।
उन्होंने बताया कि यह ऐप्प इंट्रा इंफोरमेशन टेक्नॉलोजी ने गौतमबुद्ध नगर प्रशासन के सहयोग से तैयार किया है।
नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने ऐप्प को जारी करने के कार्यक्रम में कहा, ‘‘ कभी-कभी यौन उत्पीड़न के मामलों में न्याय पाने की प्रक्रिया के दौरान पीड़ितों को मानसिक रूप से परेशान किया जाता है। प्रक्रिया बहुत लंबी है और इस बारे में जागरूकता बहुत कम है… मुझे उम्मीद है कि यह समस्या इस ऐप्प से हल हो जाएगी।’’
जिलाधिकारी ब्रजेश नारायण सिंह ने कहा कि घरेलू सहायिका और ठेकेदार के लिए काम करने वाली महिलाएं भी इस ऐप्प के जरिए अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं।