नई दिल्ली, बैंकों ने 100 रुपए का नया नोट ग्राहकों को देना शुरू कर दिया है। नया नोट अब एटीएम से भी निकलने लगा है। बता दें कि आरबीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि 2017-18 में 100 रुपए के सबसे ज्यादा नकली नोट मिले। ऐसे में जरूरी है कि आप 100 रुपए के असली नोट को पहचान लें ताकि कोई आपको नकली नोट न थमा सके।
आरबीआई ने हाल ही में अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि साल 2017-2018 में बाजार से जितने भी नकली नोट मिले हैं उनमें से सबसे ज्यादा नकली नोट 100 रुपये के हैं। तो अब आपके लिए जरूरी है कि आप 100 रुपये के नकली नोट को पहचानें, नहीं तो आपको कोई चूना लगा सकता है। आइए जानते हैं पहचान का तरीका। सबसे पहले आपको बता दें कि 100 रुपये के असली नोट पर सामने वाले दोनों हिस्से पर देवनागरी में 100 लिखा है। वहीं नोट के बीच में महात्मा गांधी की फोटो लगी है। इसके अलावा असली नोट पर RBI, भारत, INDIA और 100 छोटे अक्षरों में लिखा है।
साथ ही नोट को मोड़ने पर नोट में लगे तार का रंग बदलेगा और वह हरे से नीला हो जाएगा। इसके अलावा असली नोट पर 100 का वॉटरमार्क भी है। वहीं नोट के पीछे छपाई का वर्ष, स्लोगन, अलग-अलग भाषाओं में सौ रुपया और अशोक स्तंभ बना हुआ है। अगली स्लाइड में जानें आरबीआई की वेबसाइट से करें असली नोट की पहचान करने का तरीका। यदि आपको समझने में दिक्कत हो रही है तो आप paisaboltahai.rbi.org.in वेबसाइट पर नए नोट की पूरी जानकारी फोटो और ग्राफिक्स के साथ समझ सकते हैं। इस वेबसाइट पर सभी नोट के फीचर्स की जानकारी मिलेगी।