मुंबई, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आज साइबर सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने के लिए इंडियन बैंक पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।
केंद्रीय बैंक ने 30 नवंबर 2018 को अपने आदेश में इंडियन बैंक पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया। उस पर यह जुर्माना बैंकों में साइबर सुरक्षा के ढांचे पर उसके परिपत्र का उल्लंघन करने के लिए लगाया गया।
आरबीआई ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। यह उल्लंघन फर्जीवाड़ों के वर्गीकरण और वाणिज्यिक बैंकों की रिपोर्टिंग पर आरबीआई के दिशानिर्देशों से जुड़ा है।