मेरठ, उत्तर प्रदेश के मेरठ में सोमवार को तमाम पिछले रिकॉर्ड टूट गये जब 119 महिलाओं समेत 368 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसके बाद जिले में कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या 7592 पहुंच गई है जबकि दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मृत्यु हो गई।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजकुमार चौधरी ने बताया कि आज कुल 3391 नमूने लिये गये थे जिनमें 368 नये कोरोना संक्रमितों में 119 महिलायें और 249 पुरुष शामिल हैं जबकि कंकरखेड़ा निवासी 40 वर्षीया महिला, जागृति विहार निवासी 62 वर्षीया महिला, पीएल शर्मा रोड निवासी 53 वर्षीय पुरुष, मवाना निवासी 70 वर्षीय पुरुष और ब्रह्मपुरी निवासी 46 वर्षीय युवक की आज उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।
जिले में अब तक 194 संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है और कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 7592 पहुंच गई है। जबकि अब तक कुल 5401 संक्रमित ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं और 1997 सक्रिय रोगी तथा 536 होम आइसोलेशन में रखे गये हैं।