Breaking News

चिली में कोरोना संक्रमण के रिकाॅर्ड 4942 नये मामले

सैंटियागो, दक्षिण अमेरिकी देश चिली में भी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। चिली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,13,628 हो गयी है जबकि 1275 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।

चिली के स्वास्थ्य मंत्री जैमी मनालिक ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के रिकाॅर्ड 4,942 नये मामले सामने आये हैं जबकि इस दौरान 87 मरीजों की मौत हुई है। नये मामलों में 4,537 मरीजों में कोरोना के लक्षण हैं जबकि शेष 405 लोगों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं। देश में कोरोना के 1218 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।

चिली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण राजधानी सैंटियागो समेत कम से कम छह अन्य शहरों में लॉकडाउन को 12 जून तक बढ़ा दिया गया है। इससे करीब 70 लाख लोग प्रभावित होंगे। चिली में मई से कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी से वृद्धि हो रही है।