मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सोमवार को रिकॉर्ड 86 कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की पुष्टि के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 996 हो गई।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 86 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई। जिले में 996 संक्रमितों में से अभी तक 637 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। आज और मरीजो की मृत्यु के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 41 हो गई। जिले में अभी 327 कोरोना एक्टिव मरीज़ों का इलाज जारी है।
मुरादाबाद में अचानक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक (एसपी)नगर अमित कुमार आनंद शहर का भ्रमण कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं। वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सिविल लाइंस दीपक भूकर ड्रोन कैमरे से हॉटस्पाट पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि एडवाईजारी का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।