Breaking News

मेघालय में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 72.88 फीसदी

शिलांग, मेघालय में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के चार नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 59 हो गयी लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 72.88 फीसदी पहुंच गयी है।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अलेक्जेंडर एल हेक ने बताया कि नये मामलों में एक पश्चिम गारो हिल्स के जिला मुख्यालय तुरा से सामने आया है जो हाल ही में दिल्ली से लौटा है। उसे तुरा के कोरोना केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा री-भाेई जिले में गुरुवार को तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 15 हो गयी है।

इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 59 हो गयी है जबकि अब तक 43 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना से अब तक केवल एक व्यक्ति की मौत हुई है।