ट्रैक्‍टर रैली के दौरान हुई हिंसा में लाल किले के बेशकीमती सामान गायब

नई दिल्ली, गणतंत्र दिवस पर किसानों की ओर से निकाली गई ट्रैक्‍टर रैली के दौरान हुई हिंसा में 400 साल पुराने स्‍मारक लाल किले को काफी नुकसान पहुंचा है। यह बात केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेलने गुरुवार को कही। गौरतलब है कि मंगलवार को प्रदर्शनकारी किसानों की भीड़ ट्रैक्‍टर लेकर लाल किला परिसर में प्रवेश कर गए थे, इनमें से कई के पास तलवारों और लाठियां थीं। इन्‍होंने वहां पर सिखों का धार्मिेक ध्‍वज वहां लगा दिया था और वहां पर मौजूद किसानों पर हमला किया था।

https://twitter.com/ANI/status/1354318192873594884?s=20

केंद्रीय संस्‍कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि हिंसा के कारण हुए नुकसान की रिपोर्ट गृह मंत्रालय और भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण को सौंपी गई है और इस बारे में FIR दर्ज कराई जाएगी। केंद्रीय मं‍त्री ने कहा कि लाल किले के टिकट काउंटर तहस-नहस हो गया। लाहौरी गेट पर तोड़फोड़ की गई और वहां की लाइट के साथ तोड़फोड़ की गई। उन्‍होंने कहा कि सबसे सुरक्षित क्षेत्र, जहां झंडा फहराया जाता है वहां मीनार के पास कलश होता है उसमें दो गायब हैं। बाकी चीजें की कीमत का आकलन मुमकिन है पर पुरातात्विक अवशेष की कीमत नहीं लगाई जा सकती, वे बेशकीमती हैं।

Related Articles

Back to top button