देहरादून, 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन को लेकर उत्तराखंड सरकार ने स्पष्टीकरण दिया है जिससे जनता की दुविधा समाप्त हो सके।
उत्तराखंड सरकार ने स्पष्ट किया है कि राज्य में 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन नहीं किया जा रहा है।
सरकार का यह स्पष्टीकरण सोशल मीडिया प्रसारित की जा रही उन खबरों को लेकर आया है जिनमें कहा जा रहा है कि राज्य में लॉकडाउन लगाया जा रहा है।
इस संबंध में सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही खबरों को पूरी तरह से ‘असत्य और भ्रामक’ बताते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इनका संज्ञान लेते हुए देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को इस गलत खबर को प्रसारित करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।