नयी दिल्ली, पेट्रो रसायन , दूरसंचार और रिटेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 18.30 प्रतिशत बढ़कर 11262 करोड़ रुपये अर्थात 1.6 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक के बाद जारी वित्तीय आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 9516 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने इस तिमाही में कुल 163854 करोड़ रुपये का कारोबार किया जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के 156291 करोड़ रुपये के राजस्व की तुलना में 4.8 प्रतिशत अधिक है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज का एकल राजस्व में दूसरी तिमाही में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 8.4 प्रतिशत घटकर 94446 करोड रुपये रहा। इस दौरान उसका शुद्ध लाभ 9.5 प्रतिशत बढ़कर 9702 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी ने कहा कि दूरसंचार इकाई रिलायंस जियो के कारोबार में तेजी का रूख बना हुआ है और दूसरी तिमाही में उसका राजस्व 33 प्रतिशत बढ़कर 14562 करोड़ रुपये रहा है। इस तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 45.4 प्रतिशत बढ़कर 996 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस तिमाही तक कंपनी के कुल उपभोक्ताओं की संख्या पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 40.8 प्रतिशत बढ़़कर 35.52 करोड़ पर पहुंच गयी।
कंपनी के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कहा कि इस तिमाही में तेल से लेकर रसायन और उपभोक्ता कारोबार ने बेहतर प्रदर्शन किया है जिसके बल पर रिकार्ड राजस्व और लाभ अर्जित किया जा सका है। उन्होंने कहा कि जियो देश की सबसे बड़ी 4 जी दूरसंचार कंपनी बन चुकी है और 4 जी के मामले में सबसे अधिक बाजार हिस्सेदारी भी है।