Breaking News

बंगाल में कोरोना को लेकर आई राहत भरी खबर

बंगाल में कोरोना के रोगमुक्त लोगों की संख्या में वृद्धि

कोलकाता, कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमण के मामले में देश में सातवें स्थान पर स्थित पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 2,974 नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों कीे

संख्या (3,314) में वृद्धि दर्ज की गयी। राहत की बात यह है कि इस दौरान मरीजों के स्वस्थ होने की दर 80 फीसदी के करीब पहुंच गयी जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है।

राज्य सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या बुधवार को बढ़कर 1,47,775 हो गयी है। इस दौरान 3,314 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 1,17,857 हो गयी है, यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 79.75 फीसदी हो गयी। इसी अवधि में 55 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 2,964 हो गयी है।

राज्य में सक्रिय मामलों में 395 की कमी होने के साथ अब कुल सक्रिय मामले 26,954 रह गये जो मंगलवार को 27,349 थे। सभी सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पतालों तथा कोविड केंद्रों में इलाज किया जा रहा है।