नयी दिल्ली, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 954 मामले सामने आये हैं और 27 मई के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार से कम आई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 24 घंटों में 954 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 1,23,747 हो गई है वहीं इस दौरान 1784 मरीजों के स्वस्थ होने से कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 104918 अर्थात 84.78 प्रतिशत पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 35 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 3663 पर पहुंच गयी है।
राजधानी में मृत्यु दर 2.96 प्रतिशत हो गई है और सक्रिय मामल़ों की संख्या भी घटकर 15166 रह गई है।
कोरोना जांच में पिछले कुछ दिनों में आई तेजी से कुल जांच का आंकड़ा 8,30,459 पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 11,470 मामलों की जांच की गई। इसमें आरटीपीसीआर जांच 4177 और रैपिड एंटीजेन जांच 7293 थी। दिल्ली में 10 लाख की जनसंख्या पर जांच का औसत 40 हजार को पार कर 43708 हो गया है।
दिल्ली में कोरोना बेड की कुल संख्या 15475 हैं जिसमें से 3517 भरे हुए हैं और 11958 खाली हैं।
होम आइशोलेशन में मरीजों की संख्या भी घटकर 8379 रह गई। दिल्ली में कंटोनमेंट जोन की संख्या 696 है।