Breaking News

अमेरिका के कई राज्यों में कोरोना वायरस को लेकर राहत भरी खबर, इस राज्य मे आज से होंगी नई शुरूआत?

वाशिंगटन, अमेरिका के कई राज्यों में कोरोना वायरस को लेकर राहत भरी खबर है, एक राज्य मे आज से नई शुरूआत हो रही है?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि 23 अमेरिकी राज्यों में कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी आयी है।
श्री ट्रंप ने कहा,“23 राज्यों में कोरोना के नए मामलों में कमी आयी है जबकि 46 राज्यों में मरीजों में कोरोना के लक्षण में कमी देखी गयी है।” राष्ट्रपति ने कहा कि वह आज अमेरिकी गर्वनरों से बात करेंगे।
अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा है कि 16 राज्यों में आर्थिक गतिविधियां खोलने के बारे में विचार किया जा रहा है। हमने देश में करीब 50 लाख टेस्ट किए हैं। उन्होंने कहा कि पेंसिल्वेनिया राज्य में आठ मई से आर्थिक गतिविधियां शुरु की जाएंगी।
अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में शुक्रवार से नाई की दुकान, ब्यूटी पार्लर, फिटनेस सेंटर और रेस्तरां जैसी गैर-जरूरी व्यवसायों के साथ आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू किया जाएगा।
जॉन होपकिंस यूनीवर्सिटी के अनुसार अमेरिका में गुरुवार तक कोरोना के 856200 मामले हैं और यहां इससे 47200 लोगों की मौत हुई है।