ट्रेन बंद होने से फंसे यात्रियों के लिये राहत भरी खबर, रेलवे ने दी ये बड़ी सुविधा
March 23, 2020
नई दिल्ली, रेलवे ने सभी ट्रेनों का संचालन 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है।
ऐसे में कई जगहों पर फंसे यात्रियों के लिए अपने ठिकानों तक पहुंचने की समस्या पैदा हो गई है।
लेकिन अब इन बीच मे फंसे हुये यात्रियों के लिए रेलवे रिटायरिंग रूम में ठहरने का आदेश अधिकारियों की तरफ से दिया गया है।
रेलवे अधिकारियों की तरफ से यह निर्देश जारी किया गया है।
जारी निर्देश के अनुसार, सामान्य सेवाएं फिर से शुरू हो जाने तक यात्री रिटायरिंग रूम में ठहर सकते हैं।
सभी स्टेशन मास्टरों को आदेश दे दिया गया है।
कोरोना के खिलाफ जंग में इंडियन रेलवे ने अभूतपूर्व कदम उठाया है।
रेलवे ने 31 मार्च तक मालगाड़ी छोड़कर सभी पैसेंजर और मेल एक्सप्रेस को बंद करने का फैसला किया है।
रेलवे के इस फैसले से करीब 12 हजार 500 ट्रेनों का संचालन रुक गया है।
इसके अलावा 500 सब-अर्बन ट्रेन के संचालन को भी रोकने का फैसला लिया गया है।
railways provided this big facility Relief news for stranded passengers due to train closure 2020-03-23