Breaking News

कोरोना रोकने मे तेजस्वी यादव की बड़ी पहल, दिया अपना आवास और वेतन

नई दिल्ली, पूर्व उप मुख्यमंत्री और  बिहार मे नेता प्रतिपक्ष आरजेडी नेता तेजस्वी यादव  ने कोरोना वायरस से फैली बीमारी को रोकने के लिए बड़ी पहल करते हुए अपना आवास और वेतन देने की घोषणा की है।

तेजस्वी यादव ने यह घोषणा सोशल मीडिया पर की। उन्होने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि इस कठिन घड़ी में सभी सामर्थ्यवान राज्यवासी ज़िम्मेदारी से अपना-अपना कर्तव्य निभाएँगे। साथी बिहारवासियों के जीवन सुरक्षा का ज़िम्मा लेंगे। जितना बन पड़ेगा, उतना करेंगे। कोरोना से लड़ेंगे, मिलकर उसे हराएँगे, बिहार को सुरक्षित बनाएँगे।

तेजस्वी ने आगे लिखा है, “बिहार में कोरोना से एक जान चली गई है, लेकिन अब और नहीं। कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में सरकार की सकारात्मक पहल में पूरा सहयोग देंगे लेकिन किसी भी स्तर पर ढिलाई बदार्श्त नहीं की जाएगी क्योंकि आखिरकार सवाल एक जिंदगी का है।