यूपी के इस जिले से आयी, राहत भरी खबर

लखनऊ, यूपी के एक जिले से राहत भरी खबर आयी है। उत्तर प्रदेश में इटावा के जसवन्तनगर क्षेत्र में मिले कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आये 49 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

लॉकडाउन में बच्चों की पढ़ाई शुरू करने के लिए, यूपी सरकार ने किया ये बड़ा काम

जिलाधिकारी जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि पिछले दिनों जसवन्तनगर ब्लाक क्षेत्र के नगला भगत गांव में एक आलू व्यापारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद उसे इलाज के लिए कानपुर भेजकर पूरे इलाके को सैनिटाइज्ड करवा दिया गया था और संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये उसके परिवारीजनों समेत 49 व्यक्तियों के सैम्पल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिए गए थे आज उनकी रिपोर्ट आई है जो कि निगेटिव आई है।

जिले में अभी तक केवल एक ही कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग की टीम 24 घण्टे काम कर रही है। कोविड-19 कंट्रोल रूम के द्वारा 24 घण्टे लोगो की समस्याएं सुनकर उनका समाधान किया जा रहा है।

अमेरिकी अर्थव्यवस्था को संभालने के लिये ट्रंप ने चुने, ये भारतीय मूल के उद्योग प्रमुख?

Related Articles

Back to top button