मुंबई, चार विधायकों ने मंगलवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इसमे महाराष्ट्र में कांग्रेस का एक और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के तीन विधायक सहित कुल चार विधायक हैं।
इस्तीफा देने वाले विधायकों में कांग्रेस के नैगांव विधायक कालिदास कोलांबकर, सतारा के राकांपा विधायक शिवेंद्र सिंराजे भोसले, अकोला से राकांपा विधायक वैभव पिचाड़ और एरोली के विधायक संदीप नाइक शामिल हैं। इन चारों विधायकों ने अपने इस्तीफे विधानसभा अध्यक्ष हरीभाउ बगाड़े को विधान भवन जाकर सौंपे।
सूत्रों के मुताबिक इस्तीफा देने वाले चारों विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। श्री भोसले ने कहा कि उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के हितों की रक्षा करने में ज्यादा दिलचस्पी है। उल्लेखनीय है कि श्री भोसले के रिश्तेदार उदयरंजे भोसले सतारा से राकांपा सांसद हैं जबकि श्री पिचाड़ राकांपा के पूर्व मंत्री मधुकर पिचाड़ के पुत्र हैं।