रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ी गयी राजस्व अधिकारी निलम्बित
March 12, 2020
अजमेर, राजस्थान स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक उज्जवल अरोड़ा ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ी गई अजमेर नगर निगम की राजस्व अधिकारी रेखा जेसवानी को निलम्बित कर दिया है।
विभाग के आधिकारिक सू्त्रों ने आज बताया कि जेसवानी को पांच मार्च को एक ठेलेवाले से तीन हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते ने गिरफ्तार किया था, लिहाजा उनका निलम्बन पांच मार्च से प्रभावी माना गया है। जेसवानी के निलम्बन आदेश कल अजमेर पहुंचे।
वह भ्रष्टाचार निवारण की विशेष अदालत के आदेश पर 20 मार्च तक जेल में रहेंगी । निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय, निदेशालय जयपुर रहेगा ।