रिक्शा चालक ने की पत्नी की हत्या, पुलिस कर रही सरगर्मी से तलाश

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में एक रिक्शा चालक ने रविवार को पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने  यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ठाकुरगंज इलाके में अलमास बाग फाटक निवासी रिक्शा चालक मिठाईलाल पत्नी के चरित्र पर शक करता था। जिसके कारण अक्सर वह उससे लडाई-झगड़ा करता था।

आज जब बच्चे घर के बाहर थे ,तो उसने 37 वर्षीय पार्वती की धारदार हथियार से हत्या कर दी और फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि मामले की विवेचना प्रभारी निरीक्षक ठाकुरगंज द्वारा की जा रही है। पुलिस हत्यारोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button