Breaking News

यूपी में हुआ दर्दनाक हादसा,हुई कई लोगो की मौत

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में बीती देर रात हुयी सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गहरा शोक व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को पीड़ित परिवारों काे हरसंभव मदद मुहैया कराने के निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान क अनुसार योगी ने इस दुर्घटना में मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। गौरतलब है कि जनपद के गौरीगंज क्षेत्र में देर रात तेज रफ्तार बुलेरो जीप और ट्रक की भिड़ंत में छह लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने तथा इस दुर्घटना के प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद देने के निर्देश दिए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुलतानपुर रायबरेली राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर बीती देर रात यह हादसा उस समय हुआ जब बोलेरो सवार सभी लोग बारात जा रहे थे। इस हादसे में पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।