माब लिंचिंग पर आरएसएस प्रमुख की बात को नकारा, भाकपा ने कहा देश जानता है…?
October 10, 2019
नयी दिल्ली, भाकपा ने भीड़ हिंसा का भारत से कोई संबंध नहीं होने के आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान को गलत बताते हुये कहा है कि भीड़ हिंसा अब देश की सच्चाई बन चुकी है और यह नयी एवं सामान्य प्रवृत्ति के रूप में उभरी है।
भागवत ने हाल ही में विजयादशमी के पर्व पर नागपुर में कहा था कि भारतीय परंपरा में भीड़ हिंसा की कोई जगह नहीं रही है। उन्होंने कहा था कि सामाजिक हिंसा की घटनाओं को विदशों से आयातित ‘लिंचिंग’ शब्द से नहीं जोड़ा जाना चाहिये।
भाकपा की ओर से बृहस्पतिवार को जारी बयान में कहा कि आरएसएस भीड़ हिंसा की आलोचना करने के बजाय इसे हिंदू संस्कृति की छवि को धूमिल करने की साजिश बता रहा है। पार्टी ने कहा, ‘‘भीड़ हिंसा अब देश में हकीकत बन कर नयी और सामान्य प्रवृत्ति के रूप में उभरी है। देश जानता है कि भीड़ हिंसा करने वाले कौन लोग हैं।’’
भाकपा ने सभी वाम दल और लोकतांत्रिक एवं धर्मनिरपेक्ष संगठनों से देश के मौजूदा गंभीर हालात का हवाला देते हुये समान विचारधारा वालों को अलग अलग चलने के बजाय एकजुट होने की अपील की।