Breaking News

स्कूलों में एडमिशन के लिए इस तारीख से शुरू हो रहे आरटीई में आवेदन

लखनऊ,लखनऊ  में अलाभित एवं दुर्बल वर्ग में अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला 2 से 26 मार्च तक करा सकते हैं.

शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने बताया कि दाखिले के लिए तीन चरणों में आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन प्राप्त किए जाएंगे. पहले चरण में 2 मार्च से 26 मार्च तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी. इसके बाद दूसरे चरण में बचे हुए अभिभावक 4 अप्रैल से 24 अप्रैल तक दाखिला करा सकते हैं.

इसके बावजूद भी जो बच्चे दाखिले से छूट जाएंगे, उन्हें 4 मई से 10 जून तक दाखिले की प्रक्रिया में शामिल होने का मौका दिया जाएगा. वहीं, विभाग की ओर से अप्रैल से जुलाई तक बच्चों के दाखिले कराने पर पूरा जोर दिया जा रहा है.

आज से स्कूल खुद की मैपिंग करेंगे. आरटीई प्रक्रिया में हो रही गड़बड़ी को रोकने के लिए इस साल विभाग ने स्कूलों को भी खुद मैपिंग का मौका दिया है. बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से हुई मैपिंग को और पुख्ता करने के लिए स्कूल 14 फरवरी से 24 फरवरी तक अपनी सूचनाएं वेबसाइट पर अपलोड कर सकेंगे. जो भी सूचनाएं गलत हैं उन्हें सही करने की भी सुविधा स्कूलों को दी गई है.

1-  प्रक्रिया की तारीख- 2 मार्च से 26 मार्च
सत्यापन कराने की तारीख- 27 मार्च से 30 मार्च
लॉटरी निकालने की तारीख 31 मार्चदाखिले की तारीख- 5 अप्रैल

2- प्रक्रिया की तारीख- 4 अप्रैल से 24 अप्रैल
सत्यापन कराने की तारीख- 25 से 29 अप्रैल

लॉटरी निकालने की तारीख- 30 अप्रैल
दाखिले की तारीख- 11 मई

3- प्रक्रिया की तारीख- 4 मई से 10 जून
सत्यापन कराने की तारीख- 11 से 15 जून
लॉटरी निकालने की तारीख- 16 जून
दाखिले की तारीख- 15 जुलाई