मॉस्को, रुस ने कोरोना वायरस की वैक्सीन का उत्पादन शुरु कर दिया है। स्वास्थ मंत्रालय ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गत मंगलवार को कोरोना वैक्सीन बनाने की घोषणा की थी। इस वैक्सीन का नाम 1957 में मॉस्को से लांच की गयी स्पेस सेटेलाइट स्पूतनिक वी के नाम पर रखा गया है।
इस वैक्सीन को गामाले साइंटिफिक रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी द्वारा बनाया गया है जो मॉस्को के पास स्थित है। रुस के स्वास्थ मंत्री मिखाइल मुराशको ने बुधवार को कहा था कि रुस के नागरिकों को वैक्सीन लगने के बाद रुस अन्य देशों को भी यह वैक्सीन मुहैया कराएगा।
उल्लेखनीय है कि रुस में अब तक कोरोना वायरस के 917884 मामले सामने आए हैं और 15617 लोगों की इससे मौत हुई है जबकि 729411 मरीज स्वस्थ हुए हैं।