Breaking News

आखिर धीरे-धीरे भगवा रंग मे रंग गये, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

नयी दिल्ली, स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर को संबोधित करते हुये, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस बार भी सर पर साफा बांधने की अपनी परंपरा को जारी रखा। लेकिन अबकी बार भा साफे के रंग बदलने का क्रम जारी रहा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबसे पहले प्रधानमंत्री के तौर पर सन् 2014 में, स्वतंत्रता दिवस समारोह में अपने पहले संबोधन के दौरान नांरगी और हरे रंग का जोधपुरी साफा बांधा था। वर्ष 2015 में भी वह लाल एवं हरे रंग की पट्टियों वाला साफा पहने नजर आए थे जबकि 2016 में उन्होंने लाल-गुलाबी-पीले रंग का राजस्थानी साफा पहना था।

स्वतंत्रता दिवस पर अखिलेश यादव ने दिया ये अहम संदेश…..

मुलायम सिंह ने बताया क्यों नहीं देना चाहते आवाज का नमूना…

राहुल गांधी ने कहा, ‘हो चुकी है मेरी शादी…

पिछले साल सन् 2017व मे प्रधानमंत्री ने क्रीम और पीले-लाल रंग का साफा पहना था। देश आज 72वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और देशवासी देशभक्ति की भावना में रंगे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में साफा बांधने की अपनी परंपरा को जारी रखते हुए आज लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए भगवा रंग का साफा पहना था, जिसकी किनारी लाल बंधेज की थी।

बीजेपी को लगा बड़ा झटका, ये वरिष्ठ नेताओं ने थामा काग्रेंस का हाथ……

सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी,कल मिल सकता है बड़ा तोहफा….

अखिलेश यादव योगी सरकार के इस काम से हुए खुश, बताई ये वजह

अखिलेश यादव ने योगी सरकार को वादा याद दिलाने के लिए किया ये काम….