इस अभिनेत्री को भाया मुलायम सिंह का गांव, इंतजार है सैफई महोत्सव का


इटावा, बालीवुड फिल्म अभिनेत्री मोनिका बेदी की चाहत है कि वह समाजवादी पार्टी सरंक्षक मुलायम सिंह यादव के गांव मे आयोजित होने वाले सालाना सैफई महोत्सव में शिरकत करें।
इटावा में पहली बार एक कार्यक्रम मे भाग लेने आई मोनिका बेदी ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि तीन साल से किन कारणों के चलते सैफई महोत्सव यहां नहीं हो रहा हैए लेकिन वे उम्मीद करती हैं कि अगले साल ये कार्यक्रम होगा तो वे इसमें शामिल होने जरूर आएंगी ।
सैफई महोत्सव समिति की ओर से हर साल 13 नंबवर को सैफई महोत्सव समिति के संस्थापक दिंवगत रणवीर सिंह यादव की पुण्यतिथि पर बैठक का भी आयोजन किया जाता था लेकिन पिछले साल समिति की ओर से कोई बैठक भी आहूत नही की गई ।