नई दिल्ली, देश के सात लाख से ज्यादा नियमित कर्मचारियों, अध्यापकों सहित अन्य कर्मचारियों का सरकार ने तीन फीसदी डीए बढ़ा दिया। वित्त विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए।
इसके अनुसार राज्य शासन के शासकीय सेवकों व स्थायी कर्मियों को जुलाई 2018 से छटवें वेतनमान में 148 प्रतिशत व सातवें वेतनमान में 9 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जाना है। महंगाई भत्ते में बढ़ी हुई राशि का भुगतान मई 2019 के वेतन से किया जाएगा। जो कि कर्मचारियों को जून 2019 में प्राप्त हुआ था।
वहीं जनवरी 2019 से अप्रैल 2019 यानि चार माह की बढ़ी हुई राशि को कार्यरत शासकीय सेवकों के सामान्य भविष्य निधि खाते में जमा किया जाएगा। वहीं रिटायर्ड हो चुके कर्मचारियों यानि राष्ट्रीय पेंशन योजना के अभिदाताओं को इसका भुगतान नकद किया जाएगा।