गन्ना किसानों का भुगतान न करने के विरोध में, यूपी की चीनी मिलों पर सपा का विरोध प्रदर्शन
July 30, 2018
लखनऊ, भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीति और गन्ना किसानों का बकाया भुगतान न करने के विरोध में आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ लाखों किसानों ने गन्ना उत्पादक 35 जिलों में 90 गन्ना मिलों के गेट पर धरना प्रदर्शन किया ।
आज राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ लाखों किसानों ने गन्ना उत्पादक 35 जिलों में 90 गन्ना मिलों के गेट पर धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीति और गन्ना किसानों का बकाया भुगतान न करने के विरोध में हुआ।
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ लाखों किसानों ने जिलाधिकारियों के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन देकर चीनी मिलों से बकाया 15 हजार करोड़ रूपए का भुगतान कराने, चौदह दिनों में भुगतान न होने पर ब्याज सहित गन्ना मूल्य अदा करने तथा भारत सरकार द्वारा घोषित लाभकारी मूल्य 275 रूपए प्रति कुन्तल को कम बताते हुए इसके दर में वृद्धि की मांग की है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने कहा बताया कि पार्टी के सांसदों, विधायकों तथा अन्य प्रमुख नेताओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई और राज्यपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारियों को सौंपा। प्रदेश की जिन 90 चीनी मिलों के गेट पर आज गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर किसानों तथा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया वे हैं- महाराजगंज, बस्ती, कुशीनगर, देवरिया, गोण्डा, बहराईच, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, बुलन्दशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, सम्भल, बरेली, पीलीपीत, शाहजहांपुर, बदायूं, कासगंज, अलीगढ़, लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, फर्रूखाबाद, फैजाबाद, अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर, बलरामपुर, मऊ और आजमगढ़ आदि।