गुजरात में भी लहराया समाजवादी पार्टी ने झंडा, जीती ये सीट

लखनऊ, समाजवादी पार्टी ने पहली बार गुजरात में भी अपना झंडा लहरा दिया है। समाजवादी पार्टी ने पहली बार विधान सभा चुनाव में सीट जीती है। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जीत पर प्रसन्नता जाहिर की है।
गुजरात विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी ने पोरबंदर जिले की कुटियाना सीट पर जीत हासिल की है। सपा उम्मीदवार कांधलभाई सरमनभाई जडेजा ने यहां से भाजपा को 26 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से हराया। कांधल जडेजा गुजरात में ‘लेडी डॉन’ के नाम से मशहूर संतोकबेन जडेजा के बेटे हैं।
गुजरात में दो चरणों में हुये विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के 20 उम्मीदवार चुनाव लड़ें। पहले चरण में 13, जबकि दूसरे चरण में 7 प्रत्याशियों ने सपा के टिकट पर चुनावी किस्मत आजमाई। गुजरात में प्रथम चरण के चुनाव के लिए 13 प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के चुनाव निशान साइकिल पर चुनाव लड़े।





