लखनऊ, बीजेपी सरकार के गलत फैसलों से व्यापारी वर्ग बदहाली के कगार पर है। व्यापारियों की हितैषी केवल समाजवादी पार्टी ही है। ये बात ससमाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री संजय गर्ग ने वाराणसी में आयोजित एक कारयक्रम में कही।
समाजवादी व्यापार सभा के तत्वावधान में प्रदेश व्यापी मंडलीय सम्मेलन के क्रम में आज वाराणसी में आयोजन हुआ।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री संजय गर्ग ने कहा कि भाजपा सरकार का व्यापारियों के प्रति रवैया संवेदनहीन है। नोटबंदी विसंगतिपूर्ण जीएसटी और कोरोना काल में अनियंत्रित लॉकडाउन के दौरान बिजली बिल, व्यापार में लिये गये ऋण माफ न किये जाने वाले गलत फैसलों से व्यापारी वर्ग बदहाली के कगार पर है।
समाजवादी पार्टी ही व्यापारियों की हितैषी हैं। 2022 में श्री अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनने पर ही व्यापारी वर्ग खुशहाल और समृद्ध होगा। इस अवसर पर सपा सरकार बनाने का संकल्प लिया गया।
सम्मेलन में प्रमुख रूप से सर्वश्री आशुतोष सिन्हा एम.एल.सी., प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार सभा, प्रदीप जायसवाल एवं पवन मनोचा, शालिनी यादव, किशन साहू सुजीत यादव लक्कड़, विष्णु शर्मा, अजय साहू, मनीष गुप्ता, राजकुमार यादव, रवि जायसवाल, राजेश केशरी, अनिल केशरी, अशोक गुप्ता, जितेन्द्र संठ, अशोक कसेरा, अमर नाथ केशरी, प्रेम नाथ मिश्रा, नंदा किशोर शिवहरे, सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।