झांसी , उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर बुधवार को समाजवादी चिंतक और विचारक तथा पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 13वीं पुण्यतिथि बुधवार को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनायी गयी।
इस अवसर पर यहां किसान बाजार स्थित सपा कार्यालय में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर सिंह यादव ने कहा कि चंद्रशेखर जी के प्रधानमंत्री बनने से ज्यादा महत्व उनकी उस लंबी राजनीतिक यात्रा का है, जिसमें तमाम ऊंच नीचे और ऊबड़ खाबड़ रास्तों से गुजरने और परिस्थितियों के बिल्कुल भी अनुकूल नहीं रह जाने के बाद भी वह सीमाओं में बंधने के बावजूद समाजवादी विचारधारा से एक पल के लिए भी अलग नहीं हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सपा जिलाध्यक्ष महेश कश्यप ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने एक नेता के तौर पर जनता काे सच्चा नेतृत्व देने के लिए ऐसे काम भी किये जिनसे अलोकप्रिय होने का बड़ा खतरा रहा लेकिन वह इससे भी पीछे नहीं हटे।