Breaking News

संवेदना संस्थान ने डॉक्टर्स डे पर किया वेबीनार का आयोजन,दिया ये खास संदेश


लखनऊ,संस्थान द्वारा 1 जुलाई 2020 डॉक्टर्स डे के अवसर पर एक वेबीनार का आयोजन किया गया| जिसमें अलग-अलग क्षेत्र के एक्सपर्ट डॉक्टर मौजूद रहे|

डॉ अनीता नेगी जोकि सिविल हॉस्पिटल में स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं ,डॉ नेगी ने बताया डॉक्टर और मरीज के बीच में विश्वास और प्यार का रिश्ता होना चाहिए साथी कोविड-19 में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क ,सैनिटाइजेशन और क्वॉरेंटाइन कितना जरूरी है यह बताया|

डॉक्टर परिणीता श्रीवास्तव जो कि एक होम्योपैथिक डॉक्टर हैं आपने बताया महिलाओं को परिवार के साथ साथ अपना भी ख्याल रखना चाहिए एक स्वस्थ महिला ही स्वस्थ परिवार बनाती है|
डॉ रागिनी द्विवेदी जो एक आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं आपने बताया इस करोना कॉल में बॉडी को हेल्दी रखें आहार पर ध्यान दें ऋतु के हिसाब से अपने शरीर की अग्नि बढ़ाएं अश्वगंधा और गिलोय और काढ़ा का सेवन करें |

डॉ श्वेता सिंह डेंटल सर्जन है आपने बताया अपने ओरल हेल्थ का ध्यान रखें कोविड-19 का वायरस हमारे मुंह के जरिए शरीर के अंदर जाता है इसलिए मुंह की साफ सफाई का ध्यान रखें हर खाने के बाद कुल्ला जरूर करें महिलाएं जो डिप्रेशन में चॉकलेट खाती है वो उनके लिए बहुत नुकसानदेह होता है इसकी आदत नहीं डालनी चाहिए|

रचना मसंद (साइकोलॉजिस्ट )आपने बताया महिलाओं का उद्देश्य सर्वप्रथम खुद से प्यार करना होना चाहिए कभी अपने स्वास्थ्य को इग्नोर मत करें हमेशा पॉजिटिव रहे पॉजिटिविटी हमारे इम्यून सिस्टम को बढ़ाता है|

इस अवसर पर संस्था की संस्थापिका अनामिका चौधरी द्वारा सभी डॉक्टरों का आभार प्रकट किया गया साथ ही यह बताया गया कि डॉक्टर्स डे डॉ बिधान चंद्र राय को श्रद्धांजलि और सम्मान देने के लिए उनकी जयंती और उनकी पुण्यतिथि पर मनाया जाता है| इस अवसर पर संस्था के अन्य सदस्य इंदु भदौरिया, डॉक्टर अन्नपूर्णा सिंह, निधि पांडे और मंजू पुष्कर आदि मौजूद रहे|