मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान कैमरे को अपना पहला प्यार मानती है। सैफ अली खान और अमृता सिंह की पुत्री सारा अली खान एक्टिंग के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।
वह आए दिन अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं। सारा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी अपडेट भी फैंस को देती रहती हैं। लॉकडाउन के कारण लंबे समय के बाद सारा अली खान सेट पर लौटी हैं। सारा ने अपने पहले प्यार के बारे में भी खुलासा किया है।
सारा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर करने के साथ ही अपने फैंस को बताया कि उनका पहला प्यार कौन है। कैमरे की तस्वीर शेयर करते हुए सारा ने लिखा, “फाइनली मैं अपनी जिंदगी के पहले प्यार के पास वापस आ गई हूं।” उन्होंने इसके साथ ही दिल और कैमरे की इमोजी बनाई। सारा अली खान जल्द ही ‘अतरंगी रे’ और ‘कुली नंबर वन’ में नजर आएंगी। ‘अतरंगी रे’ में सारा के साथ अक्षय कुमार और साउथ के सुपरस्टार धनुष लीड रोल प्ले करते दिखेंगे। वहीं ‘कुली नंबर वन’ में उनके साथ वरुण धवन स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।