Breaking News

राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनायी जायेगी सरदार पटेल की जयंती

लखनऊ , लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

आधिकारिक सूत्रो ने गुरूवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मे लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस विविध कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा। 31 अक्टूबर को प्रातः आठ बजे छात्रों द्वारा प्रभात फेरी तथा रैली का आयोजन किया जायेगा। सभी विद्यालयों में स्लोगन, लेखन तथा उसका संकलन किया जायेंगा। जिला चिकित्सालय में मरीजो को फल तथा वृद्ध एवं कुष्ठ आश्रम में भोजन का वितरण किया जायेंगा।

राजकीय इण्टर कालेज में सरदार बल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एंव कृतित्व विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिले के अन्य क्षेत्रों में भी कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।