‘माइंड मास्टर : विनिंग लेसंस फ्राम अ चैम्पियंस लाइफ’ में आनंद ने अपने बेहतरीन मुकाबलों और बदतर पराजयों को याद किया है । दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने के अपने अनुभव, जीत की रणनीतियों और निराशाओं से उबरने के अनुभव भी उन्होंने साझा किये हैं । हैचे इंडिया द्वारा प्रकाशित किताब का विमोचन 11 दिसंबर को होगा ।
पांच बार के विश्व चैम्पियन ने कहा ,‘‘ मेरे कैरियर और जीवन की कई अनूठी यादें हैं लेकिन उन्हें कागजों पर उकेरने के लिये यादों के गलियारे से गुजरना था । मैने इस सफर में कई रोचक कहानियां और घटनायें फिर से याद कर ली ।’’
हैचे इंडिया की प्रमुख संपादक पौलोमी चटर्जी ने कहा ,‘‘ आनंद की उपलब्धियां और कैरियर कई लोगों के लिये प्रेरणास्पद है । अब उनके अनुभवों को उन्होंने खुद साझा किया है ।’’