देहरादून, उत्तराखंड समाजवादी पार्टी (सपा) ने रविवार को पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर लोकतंत्र बचाओ गोष्ठी आयोजित की।
प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर सत्यंनारायण सचान के संयोजकत्व में आयोजित गोष्ठी में आचार्य विनोबा भावे समिति के हरवीर सिंह कुशवाह ने कहा कि जिस तरह समाजवादी विचारक डाक्टर राममनोहर लोहिया हमेशा इस बात पर बल देते रहे कि मात्र एक वर्ष नहीं, बल्कि पूरे पांच वर्ष जनता के लिये काम करना चाहिये। इसीलिये उनका सूत्र वाक्य ‘जिंदा व्यक्ति पांच वर्ष तक प्रतीक्षा नहीं करता’ को चरितार्थ किये जाने की आवश्यकता है।
गोष्ठी की अध्यक्षता विजय शंकर शुक्ला ने और संचालन डाक्टर सत्यनारायण सचान ने किया। इस अवसर पर सपा की पूर्व मंत्री आभा बड़थ्वाल, संजय सिंह, अतुल शर्मा, केके गौतम, सीपीआई के समर भंडारी, उत्तराखंड क्रांति दल के प्रकाश चन्द थपलियाल, सुभाष पंवार, सुरेश यादव, हेमा बोरा, नेकपाल, ज्ञानचंद यादव, फुरकान अली आदि उपस्थित रहे। गोष्ठी के अंत में खीर वितरण किया गया।