भारतीय स्टेट बैंक ने शुरू किये, एसबीआई वेल्थ हब, संपत्ति कारोबार सेवा शुरु
October 20, 2018
मेंगलूरू, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मेंगलूर की लालबाग शाखा में ‘एसबीआई वेल्थ हब’ खोलकर संपत्ति कारोबार सेवाओं की शुरुआत की है।
इस संपत्ति केन्द्र का उद्घाटन एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने किया। बैंक ने अपनी संपत्ति कारोबार सेवा को ‘एसबीआई वेल्थ’ नाम से नये सिरे से पेश किया है। एसबीआई वेल्थ देशभर में 90 वेल्थ हब के साथ 20 प्रमुख शहरों में उपलब्ध है।
एसबीआई चेयरमैन ने कहा, ‘‘संपत्ति कारोबार की शुरुआत करना बैंक की शीर्ष रणनीतिक कारोबारी प्राथमिकता रहा है क्योंकि हमारे पास ऊंची आय वाले काफी उपभोक्ता हैं जिनकी बैंकिंग जरूरतें अतिविशिष्ट सेवाओं में आतीं हैं।’’बैंक का 2020 तक ऐसे केन्द्रों की संख्या 50 तक पहुंचाने का लक्ष्य है।