नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश के फतेहपुर क्षेत्र में एक स्कूली बच्चों की वैन पलट गई. हादसे में 15 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी बच्चों को पलटी वैन से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया है. बताया जा रहा है कि वैन में क्षमता से अधिक बच्चे बैठा रखे थे साथ ही ड्राइवर तेज रफ्तार में गाड़ी भगा रहा था. जिसके चलते गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई.
हादसे के दौरान इलाके में काफी तेज बारिश हो रही थी. साथ ही ड्राइवर काफी तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था. अचानक एक मोड़ के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसके बाद चीख पुकार मच गई. पहले तो वहां मौजूद लोगों ने ही बच्चों को निकालने का प्रयास किया लेकिन बाद में पुलिस की मदद से ही सभी को बाहर निकाला जा सका.
बताया जा रहा है कि वैन में 15 से भी ज्यादा बच्चे सवार थे. वहीं इस स्कूली वैन की क्षमता भी केवल 7 बच्चों को बिठाने की ही थी. ऐसे में ड्राइवर ने वैन में बच्चों को भर रखा था. कई बच्चे आगे भी बैठे थे जिसके चलते गाड़ी पर नियंत्रण रख पाना भी ड्राइवर के लिए मुश्किल हो रहा था.