इस स्कूल में कल से फंसे हैं 350 विद्यार्थी और 50 टीचर्स…


नई दिल्ली,राजस्थान में भारी बारिश की वजह से चित्तौड़गढ़ के एक स्कूल में 350 से अधिक छात्र और 50 शिक्षक फंस हुए हैं. राणा प्रताप डैम से पानी छोड़े जाने के बाद नदियों में पानी का उफान है. सड़कों पर भी पानी का साम्राज्य है. लिहाजा, 350 बच्चे स्कूलों में कैद होकर रह गए हैं. गनीमत ये है कि स्थानीय लोग बच्चों और शिक्षकों की भरपूर मदद कर रहे हैं. उन्हें खाना-पानी जैसे बुनियादी चीजें मुहैया करा रहे हैं.